अपराध

डॉक्टर को ठग साहब ने स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर, लगाया साढ़े सात लाख का चुना।

घनी आबादी होने के बाद भी ठग साहब ने अपने कार्य के ईमानदारी से निभाया…?

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / सिटी कोतवाली महासमुंद थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए ऐसा लगता है कि, इन पर लगाम कैसा कसा जाये। आए दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे है। इसके बा वजूद भी अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। लगातार पुलिस हेल्प लाइन की सर्विस मिलने बाद भी ठगी के शिकार हुए लोग इनका फायदा नहीं उठा पा रहे है। ऐसा कृत्य करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पूर्ण विश्वास के साथ अपने काम को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है। ऐसा ही एक मामला महासमुंद में फिर घटी जहां पर वार्ड क्रमांक 24 कुम्हारपारा निवासी श्रीराम केयर क्लिनिक के संचालक नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ.शेष नारायण गुप्ता से अज्ञात व्यक्ति ने साढ़े सात लाख रूपये की ठगी कर चम्पत हो गए।

क्या है पूरा मामला

विगत दिनांक 11 नवंबर 2024 को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर एक ठग द्वारा श्रीराम केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. शेष नारायण गुप्ता को उनके ही क्लिनिक में घूसकर अपने आप को ड्रग इंस्पेक्टर बताते हुए। क्लिनिक संचालन का नियमावली का पाठ में ऐसे जकड़े की डॉ.श्री गुप्ता की बोलती बंद और वो जैसा बोलते गये डॉक्टर साहब वैसा करते गए और बातों ही बातों में व्यापारियों को देने रहे हुये रकम साढ़े सात लाख रूपये निकाल कर दे दिए। पैसा मिलते ही ठगी के किरदार में लिप्त भाई ठग साहब छू मंतर हो गये।

महासमुंद पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी के पतासाजी करने त्वरित जुट गई। आरोपी द्वारा जिस वाहन में आए और घटना को अंजाम दिए उस गाड़ी को ड्राइवर को खरियार रोड से गिरफ्तार किया गया किंतु संपूर्ण घटना को अंजाम देने वाले ठग साहब अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

बताया जा रहा है कि, रायपुर रेल्वे स्टेशन से अज्ञात आरोपी ने एक कार सीजी 04 एम पी 4194 स्विफ्ट डिजायर किराया कर महासमुंद के कुम्हार पारा पहुंचा था। डॉक्टर से ठगी कर आरोपी किराए की कार से उड़ीसा के खरियार रोड पहुंचा और वहां से कहीं निकल गया। ड्राइवर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महासमुंद सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे मीडिया से मुखातिब होते हुए बताए कि,घटना के तुरंत बाद सूचना मिलती तो आरोपी महासमुंद जिला से बाहर नहीं जा पाता और पुलिस के गिरफ्त में होता। फिर महासमुंद पुलिस विभाग आरोपी तलाश में जुट चुकी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

बाइट_प्रतिभा पाण्डेय अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button