जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम के आतिथ्य में जलकी एवं अचानकपुर में धान खरीदी शुरू।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / आज सहकारी समिति जलकी एवं धान उपार्जन केन्द्र अचानकपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी की शुभांरभ श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद की मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि किसान भाइयों के साथ मिलकर किया गया।
आतिथ्यों के द्वारा किसान भाइयों को साफ सुथरा धान लाने नमी पर ध्यान देने को बोला गया एवं धान खरीदी में कर्मचारियों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा किसी प्रकार की धान खरीदी में कोई कमी नही आने देगी । शुभारंभ के सुअवसर पर रमेश कुमार चौधरी सरपंच जलकी ऋषि कुमार चौधरी सरपंच प्रतिनिधि अचानकपुर कुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति जलकी राधेश्याम ध्रुव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिनिधि होरीलाल पटेल लोमन सेन उमेश गोल्डी साहू नरसिंह चौधरी रामचरण पटेल मनोहर चौधरी अर्जुन पटेल जयप्रकाश पटेल नारायण ध्रुव नाथुराम ध्रुव दशरथ यादव लीलाधर ध्रुव शेखर पटेल बाबूलाल पटेल मुकेश यादव आपरेटर अजय चन्द्रकार साधराम पटेल धान खरीदी प्रभारी बाबूलाल चौधरी समिति प्रबंधक तोषराम चौधरी के साथ जलकी अचानकपुर बासकुडा फुसेराडीह खडुऊपार के किसान भाइयों हेमाल साथी उपस्थित रहे।