मेहुल का हुआ चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर, संकुल केंद्र मुनगासेर, वि.खं.बागबाहरा, जिला महासमुंद के मेधावी छात्र मेहुल कुमार साहू, पिता दिलीप कुमार साहू (शिक्षक), मोंगरापाली, माता मोतिन प्रभा साहू, का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सराईपाली में 6 वे रैंक से होने एवं सैनिक विद्यालय अंबिकापुर के साथ साथ नवीन सैनिक स्कूल रायपुर एवं बिलासपुर के लिए भी लिखित परीक्षा में चयन होने पर शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक नारायण चंद्राकर, शिक्षिका श्रीमती हेमलता चंद्राकर, संकुल समन्वयक नैन सिंह चक्रधारी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में इनके बड़े भाई आयुष कुमार साहू ने पूरे महासमुंद जिले में प्रथम स्थान से नवोदय विद्यालय सराईपाली में चयन होकर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरान्वित किया था।
इस विषेश अवसर पर मेहुल के पिता शिक्षक दिलीप कुमार साहू के स्कूल के शिक्षक एवं संकुल मोंगरापाली के नोडल प्राचार्य विकास साहू एवं संकुल समन्वयक ठाकुर राम साहू के साथ साथ पूरे मोंगरापाली संकुल के समस्त शिक्षकों ने भी छात्र को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.

