ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान में संपूर्ण जिले में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा



राष्ट्र के प्रति प्रेम और एकता का अनुपम उदाहरण, भूतपूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में देशभक्ति का सशक्त संगम
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता का संदेश देते हुए शुक्रवार को महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र में भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ होकर गांधी चौक, नेहरू चौक होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई पुनः टाउन हॉल में समाप्त हुई।
इस प्रेरणादायक आयोजन का नेतृत्व भूतपूर्व सैनिक संगठन महासमुंद द्वारा किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में नगरवासियों ने भाग लेकर राष्ट्र के प्रति प्रेम, सम्मान और कर्तव्यबोध का सजीव प्रमाण प्रस्तुत किया।
यह यात्रा “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” अभियान के तहत आयोजित की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सशस्त्र बलों के समर्थन में जनमानस ने एक स्वर में ‘हम सेना के साथ हैं’ और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
यात्रा के दौरान विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों ने बैनर, स्लोगन व देशभक्ति गीतों के माध्यम से देशप्रेम का जीवंत संदेश दिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद जैसे उद्घोषों से नगर की गलियां गूंज उठीं और हर मोड़ पर तिरंगे की छाया में एकजुट होकर चल रही भीड़ ने यह साक्षात कर दिखाया कि राष्ट्र सर्वोपरि है।
इस भव्य आयोजन में अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, रायपुर संभाग प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष एतराम साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल, शंकर अग्रवाल,इंद्रजीत सिंह गोल्डी, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, भाजपा महामंत्री द्वय संजय शर्मा एवं प्रदीप चंद्राकर, पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।
इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में भारत स्काउट गाइड संघ, सर्व हिन्दू समाज, सर्व समाज महासभा, पतंजलि योग समिति, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, विधि प्रकोष्ठ (अधिवक्ता संघ), चेंबर ऑफ कॉमर्स, तथा अन्य सामाजिक, शैक्षणिक और व्यापारी संगठनों की भी अनुकरणीय सहभागिता रही, जिन्होंने अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ पूरे उत्साह, अनुशासन और जोश के साथ भागीदारी की।
यात्रा के समापन अवसर पर टाउन हॉल परिसर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने एक साथ खड़े होकर तिरंगे को नमन किया और देश की रक्षा में समर्पित सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
यह तिरंगा यात्रा न केवल एक आयोजन थी, बल्कि यह महासमुंद की जनता की ओर से भारत माता के चरणों में समर्पित एक संकल्प था — एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।

