अंधेरों को जगमगाने,प्रकाश जायेंगे आपके ठिकाने



आगामी 15 जनवरी से जनता की मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों की समस्याओं से रु-ब-रु होंगे प्रकाश
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने ठोका ताल, 15 जनवरी से शुरू होगा घर घर पहुंच, जानेंगे आम जनता का अभिमत। भाजपा से नगर पालिका के अध्यक्ष पद टिकट के मानते हैं अपने आप को प्रबल दावेदार। महासमुंद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पत्रकारों से कहा कि ढाई साल के अल्प समय में मैने महासमुंद की जनता को तीन टाइम पानी देने का अपना वादा पूरा किया। कोरोना काल के महामारी और नगर पालिका के खस्ता हालत होने के बावजूद मैंने महासमुंद नगर पालिका के जनता को हर संभव सुविधा दिलाने का काम किया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि ढाई साल के अल्प समय होने के कारण आम जनता से मेरा किया हुआ वादा पूरा नहीं हुआ। मेरे द्वारा पालिका में बहुत सारे कामों को कराना बाकी रह गया। कांग्रेस पार्टी ने अपने सत्ता का दुरुपयोग करके भाजपा के कुछ पार्षदों को प्रलोभन देकर डरा धमका कर नगर पालिका अध्यक्ष पद को अलोकतांत्रिक तरीके से हथिया लिया। कांग्रेस द्वारा किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया गया है इस बात का गवाह पूरा महासमुंद की जनता ने देखा है।
पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आगे कहा कि अब फिर से समय आ गया है कि मैं अपने ढाई सालों में किए गए काम को लेकर जनता की बीच घर घर जा कर उनसे उनका विचार जानूं। महासमुंद की जनता और भाजपा ने अपना अभिमत मुझे देगी और मैं फिर से महासमुंद की जनता की सेवा कर मेरे द्वारा बचे अधूरे पालिका क्षेत्र के विकास काम को पूरा करूंगा।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि महासमुंद की जनता को 24 घंटे पानी बिजली, देने का मेरा सपना है। वह मैं पूरा करूंगा। शहर को सर्व सुविधा युक्त बनाना मेरे पहली प्राथमिकता हमेशा से रही है। जनता का आशीर्वाद मिला तो यह काम बहुत जल्द पूरा होगा। प्रकाश चंद्राकर ने आगे कहा कि मैं तीन बार नगर पालिका क्षेत्र का पार्षद रहा, अध्यक्ष रहा। इस बीच मेरा जनता से सीधा संपर्क रहा। मैं पद में रहा तब और अब पद में नहीं हूं तब भी मेरी प्राथमिकता आम जनता ही रही है। आम जनता के बीच रहकर मैं काम करने का आदि हूं।
प्रकाश फैंस क्लब के सदस्य मेरे द्वारा पालिका क्षेत्र में ढाई साल किए गए काम को लेकर जनता के बीच 15 जनवरी से घर घर जाएंगे और उनका अभिमत जानने की कोशिश करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पर मुझे पूरा भरोसा है कि वह मुझे अपना प्रत्याशी बनाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान प्रकाश चंद्राकर के साथ, पूर्व पार्षद राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राजू बाघमारे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

