भाजपा कांग्रेस को निर्दलीय बरहा ने दी शिकस्त



तुमगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी बरहा ने रचा इतिहास
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के तुमगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को एक तरफा हराते हुए 1719 रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर ली है।
हम आपको बता दें कि, तुमगांव नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू को भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता कमजोर आंक रही थी, वहीं जनता के बीच बलराम साहू के सरल और मिलनसार स्वभाव ने दिल जीत लिया। राजनीति में ना कोई खास चुनाव का अनुभव नहीं होने के बाद भी जनता के बीच अपनी छवि बनाई और महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकाय में तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीत हासिल कर ली हैं। जीत के बाद तुमगांव नगर पंचायत की जनता ने अपने नए अध्यक्ष की जगह जगह स्वागत कर गले से लगाया है। खास कर युवाओं और महिलाओं में खुशी और उत्साह का वातावरण देखा गया है।
बाइट_बलराम कांत साहू नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव
महासमुंद से मयंक गुप्ता की खास रिपोर्ट
नगर पंचायत तुमगांव में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू उर्फ बरहा ने दी बीजेपी और कांग्रेस को मात

