बोधराम ने की कलेक्टर एस.पी. से शिकायत, प्रतिष्ठा धूमिल करने का लगाया आरोप।



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में भोरिंग निवासी यादराम साहू और उनके भतीजे टुकेश साहू के खिलाफ पुलिस ने 420,34 धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में प्रार्थी शिव चेलक शिक्षक ने प्रेसवार्ता कर प्रेस को बताया था कि, ट्रेडिंग कम्पनी शेयर मार्केट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वालों में बोधराम साहू शिक्षक सुकमा मामले का मास्टर माइंड है।
मामले में बोधराम साहू ने महासमुंद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिव चेलक के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि, ठगी के मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। ना ही ठगी करने वालों से बेवजह मुझे बदनाम करने के लिए शिव चेलक ने मेरे खिलाफ बयान दिया है। जिससे मैं मानसिक रूप से आहत हुआ हूं। मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है और मेरी स्वतंत्रता का हनन हुआ है।
जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बोधराम साहू ने शिकायत कर कहा है कि, मुझे मानसिक पीड़ा पहुंचाने वाले के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाए।
बहर हाल ट्रेडिंग कम्पनी शेयर मार्केट में लालच की वजह से ठगी का शिकार हुए लोगों ने महासमुंद सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शिकायत कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसे तुमगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

